गदरपुर। नगर में हुई सभासद के घर चोरी का चंद घंटों में खुलासा करने पर गदरपुर थाना अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम को पब्लिक हैल्प सोसायटी की टीम ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सोसायटी अध्यक्ष मोहित अरोरा द्वारा नवनियुक्त थानाध्यक्ष राजेश पांडेय को बधाई दी गई व कहा गया कि जिस तरह से आपने इतनी बड़ी घटना का खुलासा चंद घंटों में किया है वह सराहनीय है। और भविष्य में हमारी टीम पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगी।इस दौरान ज्योति राज चुघ,रोहताश प्रजापति,वंश अनेजा,स्वीटी चावला,समन मुंजाल,मीरा देवी आदि लोग उपस्तिथ रहे।
पब्लिक हैल्प सोसायटी की टीम ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
अगस्त 15, 2022
0
Tags
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.