देश में कोविड संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है . भारत में पिछले 24 घंटे में 20,279 नए केस दर्ज किए गए हैं . जबकि 36 मरीजों की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हो गई है . जबकि एक दिन में कोरोना के एक्टिव केसों में 2100 मरीजों का इजाफा हुआ है . लिहाजा सक्रिय मरीज 152200 हो गए हैं . कोविड से होने वाली मौतें टेंशन का का कारण बनी हुई हैं . वहीं सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं .
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.