रामायण हमारी शिक्षक है जो हमें जीवन के हर मूल्य हर धर्म को सिखाती है और रामायण का प्रत्येक किरदार भले वह भगवान भारत हो जिनसे हम भाई धर्म सीखते हैं और माता सीता हो जिनसे हमें पत्नी धर्म सीखने को मिलता है या भगवान श्री हनुमान हो जिनसे हमें भक्ति धर्म सीखने को मिलता है यह जीवन के मूल्य केवल रामायण से ही सीखे जा सकते हैं और इस भव्य मंचन हेतु कमेटी,महावीर दल एवं नाटक क्लब को हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष गुंबर, मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अश्वनी कुमार, पूर्व सभासद परमजीत सिंह पम्मा ,कपिल कुमार, कुनाल रस्तोगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
श्री पुरातन शिव मंदिर रामलीला कमेटी में भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा बने मुख्य अतिथि
अक्टूबर 10, 2024
0
गदरपुर में श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी गदरपुर द्वारा आयोजित रामलीला में अशोक वाटिका के मंचन पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा के साथ मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और मुख्य अतिथियो के पहुंचने पर श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी गदरपुर द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया जिसका धन्यवाद देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि "रामायण हमारी संस्कृति है
Tags
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.