गदरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंबोज धर्मशाला में शहीद ऊधमसिंह कंबोज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । आजादनगर वार्ड नं.10 व वार्ड नं.5 स्थित नवयुग विद्या मंदिर स्कूल, अर्जुन सीड्स एवं ग्राम सरदारनगर में नैना ट्यूशन क्लासेस में सभासद लीना संजीव झाम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहले सम्मान से झंडा फहराया गया तदुप्रांत राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान सभासद झाम ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है, इसके लिए हम अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं।
इस मौके पर प्रबंधक हरबंस हुड़िया, प्रधानाचार्य रमेश रानी, अंजु सती, नैना खेड़ा, उत्तरांचल पंजाबी महासभा महामंत्री संजीव झाम, हरीश भट्ट, अभिमन्यु बाजपई, अंकित खेड़ा, रमन छाबड़ा, पुष्पा भट्ट, महनाज, सोनिया, गुलिस्ता, फूलजहां, काजल, यासमीन, कमल, संध्या, नर्गिस, मनीषा आदि उपस्थित रहे।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.