GADARPUR
सर्दी के मौसम के निकट आने पर, विकलांग, मजदूर, और विधवा महिलाओं को रजाई और कंबल बांटकर भी सहायता पहुंचाई जाएगी। लाल मोहम्मद का कहना है कि देने वाला ईश्वर है और हम केवल उनके साधन मात्र हैं।
GADARPUR
उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें देने योग्य बनाया है, जिसके लिए वे ईश्वर का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।लाल मोहम्मद का मानना है कि यदि दान जात और धर्म देखकर किया जाए तो वह दान पुण्य किसी काम का नहीं होता और ईश्वर भी उसे स्वीकार नहीं करते। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए वे समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं का भी धन्यवाद किया ।
अर्पण फाउंडेशन के फाउंडर निशान्त सिंघल ने कहा हमारे फाउंडेशन के द्वारा स्किल्स डेवलपमेंट की क्लॉस चलाई जा रही हैं जिसमें पार्लर बेसिक प्रोफेशनल एवं एडवांस प्रोफेशनल कोर्स कराए जाएंगे साथ ही संगीत एवं नृत्य में रुचि रखने बच्चों को मुक्त में क्लासेस दी जाएगी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जएगा ।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.