पुरातन शिव मंदिर रामलीला कमेटी का गठन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया से होकर गुजरा, जो स्थानीय समाज और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया । इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करना है।
**सर्वसम्मति से निर्णय**
कमेटी के गठन के लिए स्थानीय समुदाय के प्रमुख लोगों की बैठक बुलाई , जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया । कमेटी में विभिन्न पदों के लिए संरक्षकगणों जय किशन अरोरा, राम अवतार गुप्ता , राजेन्द्र बेहड़ की मौजूदगी में सदस्यों का चयन किया।
जिसमें अध्यक्ष अनिल गुम्बर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद वर्मा , राकेश चावला , महा–सचिव वेद प्रकाश भगत , कोषाध्यक्ष जगदीश गुप्ता , सह–कोषाध्यक्ष निशान्त सिंघल , सचिव मनीष गुप्ता , जगदीश कश्यप , शैलेन्द्र शर्मा और अन्य सदस्य। महावीर दल के अध्यक्ष अंकुश अनेजा चुने गए।
मंच प्रबन्धक रविन्द्र चावला, किशन कश्यप, शंकर सैनी, विनोद कश्यप, नाट्य क्लब व्यवस्थापक मुकेश चावला , क्लब के डायरेक्टर विजय कालरा , उप डायरेक्टर केशव गुम्बर , क्लब अध्यक्ष मुकेश भगत , क्लब उपाध्यक्ष संदीप बत्रा , अमन नारंग व सदस्यों अक्षित बेहड़, प्रियांशु गुप्ता, वंश गुप्ता, शिवा दुबे, कपिल दुआ, कार्तिक गगनेज, चिराग अनेजा , कमल अरोरा , वंश रस्तोगी, मौजूद रहे।
मंच संचालक के लिए नरेन्द्र ग्रोवर , जसपाल डोगरा , संतोष गुप्ता चुने गए।
सुनील कुमार जैन को एडवांस टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सहायक पत्रकार– जसपाल डोगरा , सतीश बत्रा , निशान्त सिंघल
सदस्यों में अनके कार्य और जिम्मेदारियों का विभाजन किया ताकि हर कोई अपनी भूमिका को सही तरीके से निभा सके। कमेटी के कामकाज के लिए नियम और विनियम तय किए , जिनका पालन सभी सदस्यों को करना है। रामलीला और रामलीला में होने वाले अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की योजना बनाई और उनकी तैयारियों के लिए समितियां बनाई गई ।
महावीर दल , नाट्य कला परिषद , सहायक पत्रकार
इस प्रक्रिया के माध्यम से पुरातन शिव मंदिर रामलीला कमेटी गदरपुर धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और समाज में एकता और समरसता बढ़ाने का कार्य करती है।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.