ARPAN NEWS: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. वहीं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कल हादसे वाली जगह पर जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुआवज़े का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मृतकों के परिवरों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को ₹2 लाख और मामूली रूप से जख्मी लोगों के लिए ₹50,000 का ऐलान किया गया है.
अब तक 230 से अधिक लोगो के मृतक होने की ख़बर सामने आई है और 900 लोगो को घायल बताया जा रहा है अगर कोरोमंडल एक्सप्रेस में आपका कोई अपना सवार था या फिर अगर आप इस हादसे में किसी तरह की मदद पाना चाहते हैं तो इन हेल्पलाइन नंबर्स से लें अपडेट.
इस तरह के हादसों में आपके द्वारा साझा की गई सही जानकारी किसी के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है.
बालासोर ट्रेन हादसे के लिए अहम हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा- 033-26382217
खड़गपुर - 8972073925, 9332392339 बालासोर 8249591559, 7978418322
शालीमार (कोलकाता) - 9903370746 रेलमदद- 044-25354771
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.