ARPAN NEWS: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बारात ले जाने के लिए तैयार हो रहे दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई. शादी वाले घर मातम पसर गया. बारात में जाने के लिए पहुंचे लोग शवयात्रा में शामिल हुए.
जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना जरवल रोड क्षेत्र अंतर्गत अटवा गांव की है. दरअसल, राम लाल को बेटे राजकमल की कल जरवल थाना क्षेत्र के क्योलीपुरवा असा गांव में बारात जानी थी. उनके घर में शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं. कल राजकमल बारात ले जाने की तैयारी में था. राजकमल को दूल्हे वाली पोशाक पहनाई जा रही थी, सेहरा बांधते समय दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई.
#उत्तर प्रदेश #बहराइच #शादी #हार्ट अटैक #ATCard

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.