गदरपुर। सामाजिक संस्था जियो जिंदगी ने 500 से अधिक लोगों को मात्र पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया।
हर बार की तरह इस बार भी सोमवार को थाना गेट के पास सामाजिक संस्था जियो जिंदगी की टीम के रमन छाबड़ा, संजीव झाम एवं हिमांशु सुखीजा ने जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया।
जिओ जिंदगी संस्था पिछले आठ हफ्तों से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र पांच रुपये में भोजन उपलब्ध करा रही है। जिओ जिंदगी संस्था के इस प्रयास का नगर के कई सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने स्वागत करते हुए सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान मीडिया क्लब अध्यक्ष विकास तनेजा, उत्तरांचल पंजाबी महासभा अध्यक्ष कृष्ण लाल सुधा, कोषाध्यक्ष कृष्णलाल अनेजा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड, महामंत्री संदीप चावला, बंटी छाबड़ा, साहिल गाबा, विनय कोचर, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.