साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए राजकीय इण्टर कालेज गदरपुर में एपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने गदरपुर मित्र पुलिस को साथ ले जागरूकता अभियान चलाया। बैंक अथवा लेनदेन संबंधी जानकारी बैंक मोबाइल फोन पर नहीं लेता देता है। इसलिए इससे बचें और शिकार होने पर साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 की मदद लें।
सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूल , कॉलेज , बैंक, एटीएम, प्रमुख बाजार, बस अड्डे, चौराहे, प्रमुख व्यावसायिक दुकानों, गांव-कस्बे व अन्य जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक किया।
प्रोफेसर गुंजन सैनी ने कहा कि साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है। यहां बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से ही इसकी जानकारी दी जाती है, जिससे वे साइबर अपराधों से बच जाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने जीवन में अपनी सुरक्षा के उपाय खुद करते हैं, ठीक उसी तरह वर्चुअल दुनिया में भी सुरक्षा के उपाय करना होंगे। गदरपुर थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय ने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया। साथ ही कानून, अपराध एवं उनका अनुसंधान, न्यायालयीन कार्यवाही, अपराधियों को दंड दिए जाने आदि की जानकारी दी। विद्यार्थियों को कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं करने की समझाइश भी दी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में गदरपुर थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय ने पासवर्ड बनाने उसे सुरक्षित रखने की जानकारी दी, एपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने बताया कि यह अभियान आसपास के जिले में भी चलाया जाएगा, ताकि यह प्रदेश का अभियान बन सके।
एपेक्स कॉलेज के प्रोफेसरों योगेश जोशी, स्नेहा बंगा व असिस्टेंट प्रोफेसरों ने जाकर लोगों को जागरूक किया। बताया कि साइबर अपराधी उन्हें फंसाकर ठग रहे हैं। ठग आपके परिचित बनकर, बैंक कर्मी या विभिन्न कंपनियों का कस्टमर केयर बनकर फोन कर केवाईसी आदि के नाम पर उनके बैंक खाता, एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड आदि गोपनीय जानकारियों प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही बरगलाकर क्विक सपोर्ट/एनीडेस्क जैसे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर भी खातों से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी लेते हैं। अनजान व्यक्ति से ऐसी सूचनाएं साझा न करें।
Arpan Foundation youtube live (like & subscribe)
गदरपुर थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय ने नशे का विरोध, दुर्घटनाओं, महिलाओं से छेड़ छाड़, साइबर अपराध के बारे में विस्तार में जानकारी दी ।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.