मिष्ठान वितरण कर किया सड़क का शुभारंभ, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर
गदरपुर। तेजा फोजा सेदलीगंज मार्ग का नारियल फोड़कर व मिष्ठान वितरण कर डामरीकरण का शुम्भारम्भ किया। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
वर्षो से उपेक्षित सड़क बनने की राह को लेकर लोगों को PWD द्वारा सड़क बनने का इंतजार था, लेकिन वर्षो इतंजार करने के बाद अब समय आ ही गया। सोमवार को सभासद प्रतिनिधि व समाजसेवी संजीव झाम सहित ग्रामीणों द्वारा तेजा फोजा सेदलीगंज मार्ग का शुम्भारम्भ नारियल फोड़कर व मिष्ठान वितरण कर किया गया।
इस दौरान समाजसेवी संजीव झाम ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण से दर्जनों गांव निवासी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे लाभान्वित होंगे एवं पथ के निर्माण से लोगों की दशकों पुरानी सड़क समस्या का समाधान हो जाएगा।
इस मौके पर जेई भरत पाण्डे, अशोक बठला, अंकित खेड़ा, रवि प्रकाश, अभिमन्यु बाजपई, ऋषिपाल, अजय बठला, मुंशी जगमग, परमजीत सिंह, सोना सिंह, श्रीनिवास सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.