गदरपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय श्री हरनाम दास झाम जी की स्मृति में झाम एवं हुड़िया परिवार की ओर से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
गदरपुरसोमवार को स्वर्गीय हरनाम दास झाम जी की स्मृति में शहनाई वाटिका में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर के मध्य शहनाई वाटिका हॉल में प्रमुख समाजसेवी श्री हरनाम दास झाम जी की रस्म पगड़ी के अवसर पर झाम एवं हुड़िया परिवार की तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार एवं मित्रों के सहयोग से 37 लोगों ने रक्तदान किया। उनके पुत्र संजीव झाम, मुकेश झाम व अनिल झाम ने बताया की वह अपने पिताजी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा की ओर अग्रसर रहेंगे। इस दौरान सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वही दिवंगत स्वर्गीय श्री हरनाम दास झाम जी को श्रद्धांजलि देने वाले में विधायक अरविंद पांडे, बाजपुर चेयरमैन गुरजीत सिंह गीते, वरुण कपूर, संजय ठुकराल, विजय सुखीजा, अशोक हुड़िया, नरेंद्र ग्रोवर, मनोज गुंबर, संदीप चावला, दीपक बेहड़, राहुल अनेजा, विकास तनेजा, अनिल भुसरी, सतीश घीक, राजकुमार भुड्डी, हरनाम सेतिया, अभिमन्यु बाजपई, सतीश मुंजाल, संदीप कालरा सहित तमाम राजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.