गदरपुर में तीसरी भव्य रामलीला , श्री शिव मंदिर रामलीला में मतभेदों के कारण अलग हुए वरिष्ठ कलाकारों द्वारा बीते दिनों 7-8-2022 को एक बैठक का आयोजन ग्रोवर बारात घर में किया । आवास विकास ग्रोवर बारात घर में पदाधिकारियों द्वारा बैठक बुलाई गई जिसमे रामलीला का नाम श्री शिव पार्वती रामलीला सर्वसम्मति से रखा गया व गदरपुर में श्री शिव पार्वती रामलीला के आयोजन का निर्णय लिया गया । जिसमें तय किया गया कि नगर एवं सर्व समाज के सहयोग से रामलीला का आयोजन किया जाएगा तदुपरांत शिव पार्वती रामलीला कमेटी का गठन किया गया ।
जिसमें सर्वसम्मति से प्रेम सचदेवा ( आनंद ज्वेलर्स ) को कमेटी का अध्यक्ष, पंकज कांडपाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमन छाबड़ा महामंत्री ,राजकुमार गुंबर उपाध्यक्ष , रविंद्र आर्य उपाध्यक्ष, मनोज पांडेय उपाध्यक्ष, जुगनू डंग कोषाध्यक्ष, सचिन गुप्ता सचिव, अमन सक्सेना सचिव तथा बंटी छाबड़ा महावीर दल अध्यक्ष चुना गया
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष प्रेम सचदेवा ने कहा कि शिव पार्वती रामलीला कमेटी का उद्देश्य रामलीला के माध्यम से धर्म की स्थापना करना है तथा प्रभु श्रीराम के आदर्शों को घर - घर पहुँचाना है कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा समाज द्वारा दिए गए सहयोग का • सदुपयोग किया जाएगा प्रभु श्री राम की लीला को डांसरों एवं फूहड़ता से मुक्त रखा जाएगा , श्री शिव पार्वती रामलीला मंच के माध्यम से शहर के बच्चो की प्रतिभाओं को दर्शाया जाएगा, लाभ की स्थिति में जनता के धन का सदुपयोग गरीब कन्याओं के विवाह तथा इन जैसे अन्य सामाजिक क्रियाकलापों में किया जाएगा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा अपने चयन पर आभार व्यक्त किया गया । अगले कुछ दिनों में कमेटी का विस्तार किया जाएगा ।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.