गदरपुर:- श्रीमद् भगवत महा कथा का आयोजन श्री सनातनधर्म मन्दिर बुधबाजार में 13 जुलाई से 16 अगस्त तक किया गया । पं० विजय कुमार शास्त्री जी ने शुक्रदेव आगमन, नारदजी की कथा, राजा परीक्षित को श्राप तथा विदुर, श्री कृष्ण जन्म व लीला , कंसवध , उधो गोपी संवाद का प्रसंग सुनाया। कथा का संक्षेप में सार बताते हुए कहा मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पुण्यों का उदय होने पर ही श्रीमद् भागवत जैसी भगवान की दिव्य कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है। भागवत रूपी गंगा की धारा पवित्र और निर्मल है, जो पापियों को भी तार देती है। कार्यक्रम में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, बेटियों को शिक्षा, संस्कारों में आगे लाने के लिए प्रेरित किया । सनातनधर्म मंदिर कमेटी व सनातन धर्म युवा मंच द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायिका आकांक्षा मित्तल ने खाटू श्याम के भजनों की संगीतमय प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मंदिर व खाटू श्याम बाबा का आकर्षक दरबार फूलों से सजाया गया। छप्पन पकवानों का भोग लगाया गया। साथ ही अखंड ज्योत जलाई गई। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति दी गई। बिजनौर से आई भजन गायिका आकांक्षा मित्तल का सनातन धर्म कमेटी, युवा मंच एवं महिला मंडल द्वारा स्वागत सम्मान किया गया ।
सनातन युवा मंच व कमेटी व्यवस्था संभालने में पूर्ण रूप से सक्रिय रही जिसमे अरुण बजाज, मयंक चुघ, अनिल चुघ, निशान्त सिंघल, प्रियांशु गुप्ता, वंश गुप्ता, अम्बर छाबड़ा, आकाश कोच्चर, राजीव गाबा, अचिंत सुखीजा, राहुल गगनेजा, आकाश ढींगड़ा, कमल मिगलानी, शिवम अरोरा मौजूद रहे ।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.