कल हमारे पोर्टल के माध्यम से आपसे एक खबर सांझा की गई थी, जिसमे कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने महानगर और पछवादून के अध्यक्षों को हटाने की जो खबर जारी की थी , वह गदरपुर , पंतनगर/उधम सिंह नगर में नियुक्त पदाधिकारियों के लिए नहीं थी। गदरपुर एवं पंतनगर के कार्यकारी नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा एवं गिरधर सिंह फर्त्याल अपने-अपने पदों पर बने हुए हैं। किसी व्यक्ति विशेष के माध्यम व व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण हमे गलत एवं एडिटेड सूचना दी गई थी जिससे भ्रम की स्थिति बन गई । जिस कारण आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची इसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं । भविष्य में ऐसी त्रुटियों को दोहराया नहीं जायेगा और सही जानकारी पोर्टल के माध्यम से साझा की जाएगी।
शैलेंद्र एवं गिरधर अपने नगर अध्यक्ष पदों पर बरकरार
सितंबर 09, 2024
0
Gadarpur:
Tags
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.