जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।'
दिनांक 30.01.2023 दिन सोमवार को वार्ड नं. 10 आजादनगर में मदान फोटो स्टेट वाली गली, मीनार वाली मस्जिद के पीछे वार्ड सभासद लीना झाम के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जा रहा है, जिसमें शरीर की सभी जांचें मात्र 50 रुपए में किया जाएगा।
आपसे निवेदन है समय से पहुंचकर अपने शरीर की जांच करवाये और स्वास्थ लाभ लें।
धन्यवाद
निवेदक :- लीना झाम ,संजीव झाम
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.