गदरपुर में मीडिया क्लब का किया गया गठन, कई पत्रकारों को मिली विभिन्न जिम्मेदारी

विकास तनेजा बने मीडिया क्लब गदरपुर के निर्विरोध अध्यक्ष।
राकेश अरोरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव अवनींद्र आर्य तो ठाकुर रामपाल सिंह को बनाया गया कोषाध्यक्ष
गदरपुर। पिछले कुछ समय से पत्रकारों द्वारा गदरपुर के पत्रकार संगठन बनाए जाने की मांग को लेकर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से मीडिया क्लब गदरपुर का गठन किया गया। जबकि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विकास तनेजा को सौंपी गई। नगर अध्यक्ष के अलावा कई पत्रकारों को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
मंगलवार को बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में प्रेस क्लब के गठन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार काजल रॉय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए मीडिया क्लब गदरपुर के नाम से एक संगठन का गठन किया गया। जिसमे संरक्षकगण काजल राय एवं महेन्द्र पाल सिंह को चुना गया। जबकि पत्रकार विकास तनेजा को सर्वसम्मति से मीडिया क्लब का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा राकेश अरोरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शुभम बत्रा, शाहनूर अली व राहुल विश्वास को उपाध्यक्ष, अवनींद्र आर्य को महासचिव, बृज किशोर मण्डल को संगठन मंत्री, सचिव कुशाग्र गुप्ता एवं किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामपाल सिंह, ऑडिटर विपुल प्रजापति एवं रवि कश्यप को चुना गया। सचिन गुप्ता, नितिन छाबड़ा, शिवम् छाबड़ा, रतन लाल, संजीव गाईन, नैनी बराई , प्रकाश अधिकारी, अमनेंद्र आर्य , सिद्धार्थ शंकर, विभूति मण्डल, अजीत पाण्डे, दुलाल चक्रवर्ती आदि कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। पदाधिकारियों, सदस्यों का कहना है कि आगे भी कार्यकारणी का विस्तार किया जायेगा ।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.