Gadarpur पुलिस ने 144 प्रतिबंधित इंजेक्शनओं के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ।
पुलिस अधीक्षक काशीपुर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 3/12/ 2022 को रात्रि 00.45 बजे दिनेशपुर रोड फ्लाईओवर सूरजपुर के पास से अभियुक्त वकील अहमद पुत्र मोहम्मद जान निवासी वार्ड नंबर 6 गदरपुर व अभियुक्त मोहम्मद शिवाज पुत्र नामे अली को वाहन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर UK06AR8948 में नशीले /प्रतिबन्धित इंजेक्शनों का परिवहन करते हुए कुल 144 प्रतिबंधित /नशीले इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना गदरपुर में दिनांक 3/12/2022 को एफ आई आर नंबर 303/22 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नशे के विरुद्ध 10 दिवस के भीतर थाना गदरपुर पुलिस की चौथी बड़ी कार्यवाही ।
1:–नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-*
1–मोहम्मद सिवाज पुत्र नामे अली निवासी भोला कॉलोनी गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर
2-वकील अहमद पुत्र मोहम्मद जान निवासी वार्ड नंबर 6 गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर
2:–बरामदगी का विवरण-*
1- 48 leegesic buprenophine injectionIP
2- 48pheniramine maleate injectionIP avil
3- 48diazepam injectionIP
कुल 144 प्रतिबंधित इंजेक्शन
4- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 06 ए आर 8948
3:–पुलिस टीम*
1- राजेश पाण्डेय थानाध्यक्ष गदरपुर
2- उपनिरीक्षक महेश चंद्र
3- आरक्षी 756 जीवन चंद्र
4- आरक्षी 173 पंकज कुमार
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.