आज दिनॉक 01.12.2022 को एस०एस०पी० स्कूल गदरपुर में संचालित उत्तराखण्ड चॉकबॉल टीम के प्रशिक्षण कैम्प के समापन पर उत्तराखण्ड चॉकबॉल टीम के खिलाड़ियों को किट एवं ट्रैक सूट वितरित किये गये। यह टीम दिनॉक 02.12.2022 से जे०वी०एस० हापुड़ में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। पुरूष टीम के कोच केवल कम्बोज व महिला टीम कोच कुo रेखा रहेंगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज प्रसाद काण्डपाल ने बताया कि उत्तराखण्ड की इस टीम में गदरपुर में चल रहें एस० एस० पी० एस० स्पोर्टस एकैडमी गदपुर के कई खिलाड़ी शामिल हैं, जो कि उत्तर प्रदेश जाकर चॉकबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगें। इस अवसर पर विद्यालय के एम० डी० श्री डी० पी० सिंह ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ दी। यह प्रतियोगिता दिनॉक 02.12.2022 से 04.12.2022 तक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रसाद, उमेश चौहान, प्रदीप चावला आदि सदस्य उपस्थित रहें।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.