पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद नागौर में गैंगस्टर संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. संदीप बिश्नोई की हत्या की जिम्मेदारी कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग ने ली है. ये गैंग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार की विरोधी है. नागौर शूटआउट के बाद गैंगवॉर की आहट तेज हो गई है
हरियाणा के सुपारी किलर संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. संदीप की हत्या राजस्थान के नागौर में कोर्ट के बाहर हुई. इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है.संदीप की हत्या की जिम्मेदारी कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग ने ली है. ये गैंग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का विरोधी है. बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.
संदीप बिश्नोई को सोमवार को नागौर कोर्ट में सुनवाई के लिए गया था. सुनवाई के बाद जैसे ही वो बाहर आया, तभी दिनदहाड़े हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हमलावरों ने संदीप को 9 गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि संदीप को नागौर कोर्ट में सुनवाई के लिए लाया गया था, लेकिन तभी कुछ हमलावर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. पुलिस के मुताबिक, हमलावर ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में आए थे.
Gangster Sandeep Bishnoi murder Case Update: 5 संदिग्ध युवक हिरासत में लिए गए , ADG अशोक राठौड़ पहुंचे नागौर
राजस्थान के नागौर जिले में सेठी गैंग के सरगना संदीप बिश्नोई हत्याकांड के मामले में 5 संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ नागौर पहुंच गए और जायजा लिया।
एडीजी अशोक राठौड़ बोले- आरोपी चिन्हित
बैठक के बाद एडीजी अशोक राठौड़ ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गैंगेस्टर संदीप बिश्नोई की हत्या मामले में आईजी रुपिंदर सिंह और एसपी राममूर्ति जोशी ने घटना, कारणों और आरोपियों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा ली है। एडीजी ने कहा नागौर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। अब गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। उधर संदीप की हत्या की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंच गए। मामले में पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई को पूरा किया है.। सोमवार रात करीब 2:30 बजे संदीप शेट्टी का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
पंजाब की गैंग ने ली जिम्मेदारी
सोमवार रात को बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली है। बताया जाता है कि यह गैंग आर्मेनिया से ऑपरेट होती है। पंजाब की गैंग बताई जा रही है। आपको बता दें नागौर कोर्ट के बाहर सोमवार दोपहर में पांच शूटरों ने गैंगस्टर संदीप शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये पांचों शूटर दो बाइक पर आए थे और संदीप शेट्टी जैसे ही कोर्ट से बाहर निकला, घात लगाकर बैठे इन शूटरों ने संदीप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक शूटर ने पीछे से संदीप सेठी के ठीक बराबर आकर संदीप सेठी के कनपठी पर गोली मारी। इस दौरान गैंगेस्टर वहीं गिर गया। जिसके बाद शूटरों ने उस पर और फायरिंग की। जिसके कारण उसके साथी रवि पूनिया और धर्मवीर के भी पैर और जांघ में गोली लगी। हालांकि ये दोनों अभी दोनों खतरें से बाहर बताए जा रहे हैं। संदीप सेठी उर्फ संदीप बिश्नोई हरियाण का गैंगस्टर बताया जा रहा है। वह शराब के कारोबार समेत हथियारों की सप्लाई में भी लिप्त था।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.