श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वधान में होने वाले श्याम सकीर्तन की तैयारिया जोरो पर है।श्याम मित्र मंडल द्वारा तृतीय विशाल सकीर्तन कराया जा रहा है।जिसके प्रथम चरण में रक्तदान शिविर द्वितीय चरण में बाबा श्याम की निशान यात्रा एवं तृतीय चरण में श्याम सकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाना है।
श्याम मित्र मंडल के प्रधान सेवादार विजय अनेजा एवं गोल्डी गाबा जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्याम कृपा से यह आयोजन तृतीय भव्य आयोजन के रूप से कदम बढ़ा रहा है।उन्होंने बताया करने वाले श्याम कराने वाले श्याम की भावना को लेकर श्याम मित्र मंडल का हर श्याम प्रेमी बड़े ही भाव व प्रेम से श्याम कीर्तन एव रक्त दान शिविर के सफल आयोजन की तैयारियों में लगा है।
उन्होंने कहा इस वर्ष रक्त दान शिविर 3 सितम्बर प्रातः 10 बजे से अनाज मंडी स्थित रामलीला भवन में लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया विगत वर्ष हुए रक्तदान शिविर में 143 यूनिट ब्लड एकत्रित कर जनसेवा के लिए एल डी भट्ट ब्लड बैंक को सौंपा गया था और इस वर्ष बाबा श्याम की कृपा से विगत वर्ष का रिकॉर्ड इस वर्ष नया आयाम छुएगा,जिसके लिए नगर व क्षेत्र के रक्त दाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा बाबा श्याम की कृपा से इस बार श्याम मित्र मंडल का लक्ष्य 200 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित करने का है जिसे बाबा श्याम पूरा कराते हुए जन सेवा में श्याम मित्र मंडल पर अपनी कृपा अवश्य बरसायेंगे।
श्याम मित्र मंडल के इस महायज्ञ को सफल एवं बाबा श्याम की कृपा पाने के लिए श्याम मित्र मंडल ने क्षेत्रवासियों एव श्याम प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का आवाहन किया है।।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.