आज नगर में राष्ट्रीय योगी सेना द्वारा भारतीय ध्वजा को 14 अगस्त हर घर में लगवाने का आवाहन किया गया । राष्ट्रीय योगी सेना के नगर अध्यक्ष हेमन्त चंद्रा (हैप्पी) ने कहा है कि ‘हर घर तिरंगा’ राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है. हर भारतवासी को इससे जुड़ना चाहिए. लोग अपने फहराए तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं.
भारत सरकार ने इसके लिए https://harghartiranga.com पोर्टल तैयार किया है. यहां भी अपने ध्वज की फोटो पोस्ट की जा सकती है। नगर के वरिष्ठ समाज सेवियों द्वारा हेमंत चंद्रा को पूर्ण सहयोग मिला जिसमे पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष व नगर पालिका ब्रांड एंबेसडर पंकज सेतिया , भाजपा नेता चंकित हुडिया, सन्नी बत्रा, मनीष फुटेला , सभासद रोहित सुदामा , राजेश सक्सेना , शशांक त्यागी, अभिषेक पसरिच्चा आदि लोग मौजूद रहे ।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.