अर्पण फाउंडेशन
उत्तराखंड, उधम सिंह नगर में अपराधो की संख्या बढ़ती जा रही है आए दिन गोली बारी और चाकू चलना आम बात हो गई है । बीती रात जब दो अज्ञात युवकों ने जसवीर सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली की आवाज सुन कुछ लोग वहां आ पहुंचे लेकिन इतनी देर में अपराधी गोली मार कर फरार हो चुके थे । घायल को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी वंदना वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंची व घटना की जानकारी ली। साथ ही गांव में किसी और अनहोनी की आशंका को लेकर फोर्स तैनात की । एक माह के भीतर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई गोली बारी ने गदरपुर में डर का माहोल बना दिया है । बीते एक माह में अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों के द्वारा पुलिस की परवाह न करते हुए घटनाओं को अंजाम दिया है । कई लोगों के घायल होने के साथ-साथ कल देर शाम जसवीर सिंह की मौत हो गई । गदरपुर में एक के बाद एक हो रही घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.