🔸अन्तर्राष्ट्रीय बच्चा चोर गिरोह की संदिग्ध बाग्लादेशी महिला को किया गिरफ्तार।
🔸कई शादियां कर चुकी है महिला। उसके बाद ठगी करके फरार हो जाती थी।
🔸परिवार के साथ घुल मिलकर दिया घटना को अंजाम।
🔸 कलकता ले जाकर उचित दाम में किसी जरूरतमंद को बेचने की थी तैयारी।
🔸 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000 रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गयी।
वादी प्रेस चन्द्र थाना पुलभट्टा द्वारा खुद के 03 माह के पुत्र प्रतीक को नैना उर्फ ज्योति नाम की महिला द्वारा अपहरण करने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना दी सूचना के आधार पर एफआईआर न0104 / 22 धारा 363 भा.द.वि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (उधम सिंह नगर)द्वारा घटना के त्वरित खुलासे व अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमों को गठित कर अपहृत बालक की बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीमों द्वारा महिला ज्योति उर्फ नैना के सम्बन्ध में जानकारी की तो महिला मूल रूप से बंगाल या बांग्लादेश की होना पाया गया। टीम द्वारा नैना उर्फ ज्योति से बालक को बरामद किया गया। बालक की 24 घण्टे मे सकुशल बरामदगी से स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी तथा
गिरफ्तार नाम पता अभियुक्तः
1. ज्योति उर्फ नैना पत्नी सूरज नि० ग्राम राजनराला थाना बहेड़ी जिला बरेली
2-सूरज पुत्र भगवानस्वरुप नि० ग्राम राजनगला थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 हाल निवासी वार्ड न० 109 कस्बा अनुपशहर जिला बुलन्दशहर,
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.