थाना गदरपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु प्रचलित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 26/12/2023 को अभियुक्त कृष्ण सिंह पुत्र हरचंद सिंह निवासी ग्राम कामरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर सम्बंधित (1)वाद संख्या 2130/23 धारा 60 ex act , को गिरफ्तार किया गया। जिससे संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*विवरण गिरफ्तार वारंटी।*
1.कृष्ण सिंह पुत्र हरचंद सिंह निवासी ग्राम कामरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 श्री भूपेंद्र सिंह
2. का0 756श्री जीवन चंद्र
3. का0 527श्री विमल टम्टा
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.