अवैध सम्बन्ध के चलते महिला ने प्रेमी संग पति को धोखे से बुला कर जान से मरने की कोशिश की, पति पिछले कई दिनों से ICU मे एडमिट
स्थान:- गुलारभोज
जिस्म की आग मे इंसान नैतिक अनैतिक कृत्य सब भूल जाता हैं, ऐसा ही कुछ यहाँ गुलारभोज चौकी थाना गदरपुर अंतर्गत में देखने को मिला, पीड़ित वीरेंद्र सरकार ने बताया की आरोपी महिला सुधा सरकार पत्नी वीरेंद्र सरकार निवासी ग्राम चन्दन नगर और आरोपी धीरज मंडल पुत्र सुकुमार मंडल निवासी दिनेशपुर वार्ड न.8 का वीरेंद्र सरकार को धोखे से गुलारभोज स्तिथ किराये के मकान में बुलाया जहाँ सुधा सरकार और धीरज मण्डल दो नों दो तीन सालो से एक साथ रह रहे थे! पीड़ित देविंद्र ने आगे बताया मेरे आने पर मुझे पीछे से धीरज ने डंडे से मेरे सिर मारा मेरे सिर से खुन बहने लगा और मेरी पत्नी सुधा ने डंडे से मेरे पैरो में मारते मारते मेरा पैर तोड़ दिया! वही दोनो बच्चियों से पूछने पर पता लगा की सुधा ने अपने दोनो बेटियों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया उसपर बड़ी बेटी ने बतया की धीरज ने पापा के सर पर मरा और मम्मी लगातार पापा के पैर में डंडे मार रही थी और मम्मी ने नाना को कॉल किया और कहा की पापा तीन मंज़िल से गिर गया!
इस पर क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा दोनो अभियुक्त को ipc की धारा के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया हैं!
baite 1:- वीरेंद्र सरकार ( पीड़ित)
baite 2:- पाखी (पीड़ित की बड़ी बेटी)
baite3:- भूपेन्द्र सिंह भंडारी ( क्षेत्राधिकारी बाज़पुर)
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.